नव-बिहार समाचार। लॉकडाउन के दौरान बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप शनिवार को एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने दोपहर बाद चार वर्षीय बच्ची प्रियांशु कुमारी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। घटना को लेकर अपहृता की माँ ने इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने आस पास के सभी थानों में वायरलेस करते हुए बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिये छानबीन शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार लापता बच्ची अन्य चार बच्चियों के साथ प्रखंड मुख्यालय के पास ही खेल रही थी। तभी मौके पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और प्रियांशु को कुरकुरे खाने को दिया। कुछ देर बात चीत करने के बाद उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसके हाथों को यह कह कर बांध दिया कि मोटरसाइकिल से वह गिर नहीं जाए इसलिये उसे बांधा जा रहा है। उसके साथ खेल रही बच्ची यह देख प्रियांशु के घर उसकी मां को कहने चली गयी और इधर मोटरसाइकिल सवार बच्ची को लेकर फरार हो गया। लापता बच्ची की मां मंजूला देवी ने कहा कि उसके पति राजकुमार यादव पुणे में रहकर मजदूरी करते हैं और लॉक डाउन में वहीं फंस गए हैं। कुछ देर पहले ही उसकी पुत्री खेलने गयी थी। उसके साथ खेलने वाली बच्चियों ने जब उसे सूचना दी तो कह दौड़ कर वहां गयी लेकर अपराधी उसके बच्चे के लेकर भाग गया था। मंजूला देवी किसी अनहोनी की आशंका से सहमी हुई थी। वह बार बार पुलिस और ग्रामीणों से गुहार लगा रही थी कि कोई उसकी पुत्री को ढूंढ कर ला दे। प्रियांशु का एक भाई उससे बड़ा है। घटना के वक्त वह घर पर ही था।
इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द बच्ची की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें