नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया की एसपी निधि रानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि गोपालपुर थाना कांड सं0-114/20 दि0- 04.04.20 के प्राथमिकी अभियुक्त गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव निवासी कुख्यात अपराधी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव को 21 अप्रैल की सुबह में प्रवेन्द्र भारती अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं एसटीएफ के द्वारा कोशी पुल के पास छापामारी कर उसके गिरोह के अन्य दो अपराधी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस तरह हुई गिरफ्तारी
एसपी निधि रानी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव अपने गिरोह के साथ मधेपुरा जिला से नवगछिया के तरफ आ रहा है। इस सूचना पर प्रवेन्द्र भारती अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में राजकपूर कुशवाहा, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नवगछिया, श्रीकांत भारती, पूनि० सह थानाध्यक्ष गोपालपुर को तुरन्त छापामारी करने का निर्देश दिया गया। जैसे ही यह टीम कोशी पुल के पास पहुंची तो कदवा के तरफ से दो मोटर साईकिल पर 06(छ) अपराधियों को हथियार लहराते हुए आते देखे। उक्त टीम के द्वारा गाडी से उतरकर मोर्चा लेते हुए उनलोगों को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल पर सवार अपराधकर्मयों द्वारा पुलिस जानते हुए फायरिंग करना शुरू कर दिया गया। टीम के सदस्यों द्वारा भी जबावी कार्रवाई में फायरिंग की गई। इस दौरान तीन अपराधकर्मी एक मोटरसाइकिल पर भागने में सफल हो गये। एक मोटर साईकिल पर सवार अपराधियों को टीम के सदस्यों द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए दबोच लिया गया। पकड़ाये हुए अपराधियों में कुख्यात अपराधी 1.पुरूषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव पिता रामरती यादव सा-लतरा, थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर, 2. वरुणजय ठाकुर पे0 स्व० मोद नारायण ठाकुर सा-लतीपुर थाना-बिहपुर.जिला-भागलपुर एवं 3. राजेश यादव पे0 स्व० भोला यादव सा0-भवानीपुर, थाना-रंगरा ओपी जिला भागलपुर था।
इनके पास से हुई ये बरामदगी
एसपी निधि रानी के अनुसार इन अपराधियों के पास से एक रेगुलर कारवाईन, 9 एमएम की दस जिंदा गोली और तीन खोखा, थ्री फिफ्टीन की 25 जिंदा गोलियां, दो देशी कट्टा, दो बिन्दोलिया और एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद की गई है।
यह है इसका खौफ और आपराधिक इतिहास
नवगछिया एसपी निधि रानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कुख्यात अपराधी 1. पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव पिता रामरती यादव सा-लतरा, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर मार्च 2019 में मधेपुरा जेल से छुटने के बाद लगातार व्यापारियों से रंगदारी मांगना, फायरिंग करना, हत्या करना आम बात हो गया था। इसका मनोबल इतना बढ़ गया कि यह परवत्ता थाना क्षेत्र में सोनू राय को गोली मारकर हत्या कर दिया यह सूपारी किलर है। इसके भय एवं आतंक से लोगों के मानस पटल पर भय इस कदर छाया हुआ है कि इसके डर से कोई लोग केस नहीं करना चाहते है। उदाहरण स्वरूप रंगदारी मांगने के संदर्भ में पुलिस द्वारा अपने लिखित बयान के आधार पर गोपालपुर थाना कांड सं0-25/20 दि 070220 धारा-384/308/ 0/ 504/506/34 भा0द0वि0 दर्ज की गई। जिसमें पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू यादव प्राथमिकी अभियुक्त है।
इसके अलावा पुरूषोतम कुमार उर्फ छोटू यादव का आपराधिक इतिहास भी काफी पुराना पाया गया है जो 2010 से लगातार जारी है। इस दौरान इसके खिलाफ मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज, नवगछिया पुलिस जिला के खरीक, ढोलबज्जा, बिहपुर, गोपालपुर, नवगछिया, परवत्ता और भागलपुर जिला के नाथनगर इत्यादि थानों में दो दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।
वहीं वरुणजय ठाकुर पे0 स्व० मोद नारायण ठाकुर सा-लतीपुर थाना-बिहपुर, जिला-भागलपुर के खिलाफ बिहपुर, खरीक और नवगछिया थाना में कुल सात मामले दर्ज हैं। जबकि राजेश यादव पे० स्व० भोला यादव सा0-भवानीपुर, थाना-रंगरा ओ0पी0 जिला भागलपुर का पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है।
बताते चलें कि नवगछिया का बहुचर्चित विनोद यादव हत्याकांड, सोनू राय हत्याकांड और राजधर यादव हत्याकांड में यह वांछित था। लेकिन काफी हाथपांव मारने के बाद भी नवगछिया पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। इसके खिलाफ पुलिस मुख्यालय द्वारा पचास हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। एसटीएफ की पटना टीम के सहयोग से नवगछिया पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें