नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भागलपुर के पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज रविवार को दोपहर दो बजे से तीन बजे तक जूम एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर भागलपुर के साथ साथ नवगछिया, पीरपैंती और सुल्तानगंज के दर्जनों प्रमुख लोगों से क्षेत्र का हाल जाना। साथ ही उन्हें अपनी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को मदद करने के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।
इस क्रम में शाहनवाज हुसैन ने नवगछिया के भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, जिला पार्षद शबाना आजमी, कुमकुम देवी के अलावा मुरारी चिरानिया, रूपेश कुमार रूप, आलोक सिंह बंटू, मुकेश राणा सहित कई प्रमुख लोगों से बात की।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें