नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय गैर सरकारी संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की ओर से बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार, अस्पताल कर्मी अजीत प्रकाश, विभाष प्रसाद सिंह, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजू प्रधान आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा, कि कोरोना की लड़ाई में हमारे ये योद्धा अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए है।अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण ने कहा कि सभी के सहयोग से हम निश्चित रूप से यह लड़ाई जीतेंगे। इस अवसर पर संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सचिव राजीव गुप्ता, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स, अस्पताल की एंबुलेंस चालक सज्जन कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें