PATNA: इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (IGIMS) को बिहार सरकार ने यह सोचकर कोविड 19 अस्पताल से मुक्त कर दिया था कि बाकी मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो, लेकिन अस्पताल की मुसीबत फिर भी कम नहीं हुई। पिछले 6 दिनों में अस्पताल में इलाज करवाने आए 4 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद अस्पताल 2 दिनों के लिए सभी आइसोलेशन वार्ड को खाली करा दिया है। इस दौरान सभी आइसोलेशन वार्ड को 2 दिनों तक सैनिटाइज करने का काम होगा।
50 डॉक्टर किए गए क्वारंटाइन
अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल के अनुसार मरीज के संपर्क में आने के बाद जहां अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है वहीं 50 डॉक्टरों के साथ 20 नर्सिंग स्टाफ को संदिग्ध मानते हुए क्वारंटीन में रहने का आदेश दिया गया है। वहीं इनमें से 25 कर्मियों का सैम्पल भी लिया जाएगा ताकि ये पता चल सके कि पॉजिटिव तो नहीं है।
बिहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 426
PATNA: कोरोना का संकट बिहार में बरकरार है। यह जानलेवा महामारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। वैश्विक महामारी कोरोना बिहार के अंदर तेजी से अपना पांव पसार रहा है. इस वक्त कोरोना का जो ताजा अपडेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है। उसके मुताबिक 1नए मामले की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 426 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि नालंदा का 30 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह कानपुर से वापस लौटा था.
किशनगंज में 17 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें