नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। विश्वव्यापी महामारी कोरोना को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के साथ साथ भागलपुर जिले के नवगछिया बाजार में मिले एक संक्रमित के बाद से इसे कोंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद से यहां की सारी गलियों को सील कर दिया गया था। जिसे 4 मई को प्रशासन द्वारा मुक्त करने की बात बताई गई है।
इस सील से मुक्ति की खबर मिलते ही लोगों ने भारी राहत की सांस ली है। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सील से मुक्ति के साथ ही दवा, दूध, किराना, फल, खाद, बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सुबह से शाम 6 बजे तक सामाजिक दूरी के साथ खुल सकती हैं। इसके साथ साथ बैंक और बीमा कार्यालय भी सामाजिक दूरी के साथ खुल सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की दुकान या प्रतिष्ठान के खोले जाने पर पाबंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें