भागलपुर में मिले कोरोना के 9 नये मरीज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 78
नव-बिहार समाचार। बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी भागलपुर में कुल 9 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 78 पहुंच चुका है।
जानकारी के अनुसार नए संक्रमित मरीजों में चार सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के हैं। जबकि दो सनहौला प्रखंड और 3 शाहकुंड के हैं। सभी संक्रमित मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री रहा है। जो हाल ही के दिनों में दूसरे प्रदेशों और राज्यों से अपने घर वापस आए थे और सभी को जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटिन सेंटर में रखा गया था।
कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने बताया कि नए संक्रमित पाए गए सभी लोग प्रवासी कामगार है। जो हाल के दिनों में दूसरे प्रदेशों से आए हुए थे। कोरोना संदिग्ध के लक्षण पाए जाने के बाद सभी का जांच सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी नए संक्रमित मरीजों को जिला प्रशासन के द्वारा भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। नए संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 78 पहुंच चुका है। जबकि 26 मरीजों को डॉक्टरों के प्रयास से स्वस्थ किया जा चुका है। भागलपुर के मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड में अभी 52 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें