नव-बिहार समाचार, नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत विजय घाट के समीप कोसी नदी पर बना पीपापुल शुक्रवार से फिर एक बार आने जाने के लिए तैयार हो गया है। बताते चलें कि यह पीपापुल सकूचा रामनगर के पास 15 अप्रैल को सुबह आई आंधी तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी वजह से नवगछिया और पूर्णिया के सीमावर्ती इलाकों का सम्पर्क टूट गया था। इसके बाद से उसे दुबारा चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहा था। लेकिन बीच बीच में कई बार आई आंधी तूफान की वजह से काफी लेट हो गया। इस पीपापुल के एक बार फिर से चालू होने पर आने जाने वाले किसान और मवेशी रखने वाले लोगों के बीच खुशी व्याप्त हो गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें