20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की
नव-बिहार समाचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन 3 के दौरान देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। जिसे लेकर वे मंगलवार 12 मई की शाम 8 बजे देशवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना हमारी जिंदगी का लंबे समय तक हिस्सा बना रहेगा। हमें मास्क पहनना है, दो गज की दूरी बनाए रखना है। पीएम मोदी ने लॉक डाउन 4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले देने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि यह नए रंग और रूप में होगा। अपने 33 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने देश वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ते हुए हमें आगे बढ़ना है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए नूतन प्रण करना होगा। हम भारत को आत्मनिर्भर बना कर ही रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें