इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर के एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जो महाराष्ट्र से आया था, उसे रामनगर क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया था। उधर नारायणपुर में निकले दो लोगों में से एक मध्यप्रदेश से और दूसरा चंडीगढ़ से आया था। जिसे नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कॉलेज में रखा गया था।
बुधवार, 13 मई 2020
नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग हुआ हाई अलर्ट, दो स्वास्थ्य कर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
नव-बिहार समाचार। नवगछिया में स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट किया गया है। जिसका कारण है कि दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने जारी की है। इसकी जानकारी मिलते ही पूरा अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। इसके साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में जो जहां हैं उन्हें वहीं यथास्थिति में रहने का आदेश जारी कर दिया गया। इसके बाद सभी का सेम्पल लिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें