बताते चलें कि स्थानीय रेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन किसी को भी फिलहाल यह पता नहीं है कि कितने श्रमिक नवगछिया स्टेशन पर उतरेंगे। वहीं इन श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की भी संभावना नवगछिया स्टेशन पर कमजोर ही लग रही है। वैसे थोड़ा मौसम भी इस समय गड़बड़ लग रहा है। चक्रवाती तूफान का स असर महसूस हो रहा है। बारिश भी शुरू हो चुकी है। वहीं कुछ ही देर में अब ट्रेन भी नवगछिया पहुंचने वाली है।
सोमवार, 18 मई 2020
ब्रेकिंग न्यूज: आज रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा नवगछिया
नव-बिहार समाचार: कर्मनाशा से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव आज नवगछिया में भी होगा। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट से चल रही है। जिसके लगभग 12 बजे रात तक नवगछिया पहुंचने की संभावना है। नवगछिया में इस ट्रेन के ठहराव को लेकर नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी तैनात हैं। जहां इस ट्रेन से भागलपुर और बांका जिले के श्रमिकों को उतारा कर बसों द्वारा उन्हें शिविरों में लेजाया जाएगा। प्रशासनिक तैयारी के तौर पर तीन बड़ी बस और दो छोटी बस तैयार रखी गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें