हालांकि ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर परिवहन विभाग ने विशेष गाइडलाइन भी जारी की है. इस गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऑटो या ई-रिक्शा के अंदर एक सवारी को बैठाने की ही मंजूरी दी जाएगी. ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन में ट्रैफिक ज्यादा ना बढ़े इस लिहाज दिल्ली के जैसा ऑड-इवेन नियम लगाया गया है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे. जबकि मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को इवेन नंबर की गाड़ियों को चलने की अनुमति दी गई है.
बुधवार, 20 मई 2020
बिहार में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर आया बड़ा फैसला
पटना। बिहार में लाॅकडाउन-4 के दौरान आम लोगों को आवश्यक कारणों से कहीं आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों का परिचालन बिहार में ऑड और ईवन के तर्ज पर चालू करने का बड़ा फैसला लिया गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक से 19 मई को यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिलों के डीएम और एसपी अपने इलाकों में इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक को अनुपालन का निर्देश दिया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें