नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा गांव में पुलिस द्वारा शनिवार को की गई दो घरों में छापेमारी के दौरान एक घर में रखे ट्रंक से भारी संख्या में हथियार बरामद किये गए। दोनों घर के मालिक मौके से रहे फरार, लेकिन पुलिस ने उनकी मां मंजू देवी को कर लिया गिरफ्तार। जिसके घर से ट्रंक में रखा तीन देसी पिस्तौल मास्केट जैसा और एक देसी कट्टा तथा एक देसी पिस्तौल के साथ-साथ 23 जिंदा गोलियां भी बरामद की है।
यह छापामारी नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में की गई। जिसमें नवगछिया अंचल के पुलिस निरीक्षक भरत भूषण, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार साह, नदी थानाध्यक्ष महताब खान और परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव तथा गोपालपुर थाना के जमादार सत्येंद्र कुमार सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह छापामारी और इसमें बरामद हथियार नवगछिया पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है जिसमें मंजू देवी की गिरफ्तारी हुई है और इस मामले के आरोपी उसके दोनों बेटे अजय मंडल और सोनू मंडल भी अभियुक्त बनाए गए हैं। जो पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल दोनों जमानत पर थे। पुलिस के अनुसार नवगछिया का बहुचर्चित विनोबा नरसंहार कांड का केंद्र बिंदु इसी मंजू देवी का पति स्वर्गीय चानों मंडल ही था, जिसकी पिछले साल हत्या हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें