रूपौली। पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत टिकापट्टी थाना क्षेत्र में दो कॉरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने से टीकापट्टी बाजार में सन्नाटा पसर गया।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया गया कि सुखदेव सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी में क्वारेंटाईन केंद्र की स्थापना की गई थी। जहाँ प्रवास कर रहे प्रवासियों के द्वारा बाहर निकल बाजार में खरीददारी का काम किया गया था। प्रवासी मजदूरों के सम्पर्क में आने से ही स्थानीय धूसर टीकापट्टी गांव निवासी दो युवा कॉरोना वायरस के चपेट में आकर संक्रमित हो गये है। जबकि जिला प्रशासन ने अपने ट्वीटर पर रूपौली में दो नये संक्रमित व्यक्ति की जानकारी जारी कर दिया है। फिर समाचार प्रेषण तक उस क्षेत्र को अवरुद्ध नहीं किया गया है। जिस रास्ते अभी भी कुछ अनजान लोगों के द्वारा समान खरीददारी के लिए टीकापट्टी बाजार आना बदस्तूर जारी है।
इस सम्बंध में पंचायत की मुखिया शान्ति देवी ने साफ साफ शब्दों में कहा कि हमलोगों के लाख प्रयास के बाबजूद भी पंचायत वासी और व्यवसायी वर्ग शारीरिक दूरी बनाने में कोताही बरतने का काम किए। जिसका जीता जागता उदाहरण टीकापट्टी के दो संक्रमित युवा हैं।
वहीं सुरक्षा घेरा विधि व्यवस्था के सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अभी तक जिला से नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है। नोटिफिकेशन मिलने के उपरांत तत्काल कार्यवाही शुरू की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें