नव-बिहार समाचार। महर्षि मेंही संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया के अध्यक्ष सह नवाह पारायण समिति के अध्यक्ष एवं क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया के पिता वयोवृद्ध समाजसेवी श्याम सुंदर केडिया का आज पटना में निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे । वहीं वे अपनें पीछे चार पुत्र, एक पुत्री, पौता पौती नत्नी से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं ।
बताते चलें कि दिवंगत श्यामसुंदर केडिया हमेशा सामजिक कार्य में अग्रसर रहते थे और सत्संग प्रेमी थे। इनके निधन से पूरे नवगछिया मे मातम छा गया। उनके निधन पर समाजसेवी अजय रूंगटा, पवन सर्राफ, शिव कुमार पंसारी, दयाराम चौधरी, नवाह पारायण यज्ञ के दिनेश सर्राफ, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव, वार्ड पार्षद प्रमोद यादव, मुकेश राणा, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर शर्मा, अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, सुनील जोशी, विक्रम भुड़ोलिया, मारवाड़ी युवा मंच के सुभाष वर्मा, श्याम भक्त मंडल के अनिल केजरीवाल, बाबा गाणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती आदि ने शोक व्यक्त किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें