खरीक पावर सबस्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित करने की हो रही है साजिस
गौतम सुमन गर्जना
नवगछिया : खरीक विद्युत पावर सबस्टेशन को जल्द चालू करने को लेकर खरीक प्रखंड संघर्ष समिति के संयोजक सह जिला पार्षद गौरव राय ने प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव से बात कर इसे जल्द शुरू करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की। बातचीत के दौरान प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव ने विलम्ब का कारण, काम में आ रही बाधाओं और समस्याओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि अब खरीक पावर सबस्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
जिसका पुरजोर विरोध करते हुए खरीक प्रखंड संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने कहा कि पावर ट्रांसफार्मर को खरीक सबस्टेशन से अन्यत्र किसी भी कीमत पर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस बाबत विद्युत प्रशासन जोर जबरदस्ती करेगी को उसके लिए संघर्ष समिति और खरीक की जनता आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है,इसके साथ ही उन्होंने विभाग को यह आश्वासन दिया कि इस कार्य में आ रही रुकावटों को दूर करने में भी संघर्ष समिति व खरीक क्षेत्र की जनता और प्रतिनिधियों की मदद से इन समस्याओं और बाधाओं को दूर कर कार्य को सम्पन्न करने-कराने में भरपूर मदद करेगी। लेकिन किसी भी कीमत पर खरीक सबस्टेशन से ट्रांसफार्मर अन्यत्र नहीं ले जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खरीक क्षेत्र की जनता और यहां की संघर्ष समिति ने इस कार्य के लिए लंबे दिनों तक संघर्ष किया है, तब जाकर कहीं यहां पर बिजली आपूर्ति में सुधार और इस सब स्टेशन को यहां लाने की मांगे पूरी हो पाई है। अपने इस संघर्ष के परिणाम को अब यूं मिटने नहीं दिया जाएगा, चाहे इसके लिए उन्हें खुद मिट जाना पड़े।
इसके लिए गौरव राय ने अपने फ़ेसबुक से लाइव कर इस समस्या पर विभागीय लोगों सहित अपने ग्रामीणों और मित्रों से वार्ता कर चर्चा की और कहा कि,यह दुर्भाग्य है कि वैश्विक महामारी के कारण लगे लाॅक डॉउन में वे फंसे हुए हैं और फिलहाल वे अपने लोगों से दूर हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि अब वे उनसे दूर नहीं रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव उनका घर है और ग्रामीण उनकी जान। उन्होंने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की खबर मिली कि उनके घर और जान की अस्तित्व खतरे में महज इसलिए है कि उनके गांव के लोगों और उनके संघर्षकारी मित्रों के परिणाम पर पानी फेर विद्युत पावर सबस्टेशन से ट्रांसफार्मर ले जाने की साजिश हो रही है, तो वे बेचैन हो गए हैं और खुद को अब घर और जान से दूर नहीं रख पा रहे हैं। उन्होंने अपने ग्रामीणों एवं साथियों से अपील किया है कि जिस जोश और जज्बे के साथ उन्होंने अपने संघर्ष के परिणाम को हासिल किया है,उसे किसी भी कीमत पर मिटने न दें।वे शीघ्र आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें