नव-बिहार समाचार, नवगछिया। नवगछिया नगर स्थित महिला थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद महिला थाने को सील कर दिया गया है। महिला थाना जाने के रास्ते पर बैरिकेटिंग लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि महिला थाना भवन में ही एससी एसटी थाना भी है। ऐसी स्थिति में अब कुछ दिनों तक लोग महिला थाना और एससीएसटी थाना प्राथमिकी दर्ज करवाने या किसी भी कार्य से नहीं जा पाएंगे। थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया है कि वैसे भी जब से यहां के पुलिसकर्मी के कोरोना पोजटिव आने की सूचना मिली है, लोग नहीं आ रहे हैं।
इधर अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार ने भी आदेश जारी करते हुए नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में आने वाले महिला थाना क्षेत्र के तीन किलोमीटर क्षेत्र को कोंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। मालूम हो कि तीन किलोमीटर के क्षेत्र में नवगछिया आदर्श थाना सहित पूरा नवगछिया नगर कोंटेन्मेंट क्षेत्र में आ जाता है। इस जोन में आने वाले सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। महिला थाना क्षेत्र में आम जनों का प्रवेश भी निषेध किया गया है।
साथ ही कंटेन्मेंट जोन में आने वाले आवासीय क्षेत्रों के सर्वे के लिये तीन सदस्यीय रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। जिसमें डॉक्टर वरुण कुमार, डॉक्टर Rदेवव्रत कुमार और डॉक्टर संजय कुमार शामिल हैं।
बता दें कि नवगछिया में ही भागलपुर जिले का पहला कोरोना पोजेटिव का मामला सामने आया था। जिसके बाद 28 दिनों तक नवगछिया शहर पूरी तरह से सील था। वहीं दुबारा एक बार फिर से नवगछिया शहर के कॉंटेन्मेंट जोन ग हो जाने से नवगछिया के लोगों में दहशत का माहौल है।
जबकि कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर रविवार को ही मिल फडैम, किनाररलेकिन देर रात समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्तर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई Y की गयी थी। सामान्य दिनों के तरह ही पूरा शहर खुला था और कोई रोक टोक नहीं थीम कगनवगछिया के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि पूरा शहर सील करने का आदेश प्राप्त हुआ है। सोमवार को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें