नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत जहान्वी चौक के समीप अहले सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक एक झोपड़ी में जाकर पलट गई। जहां परिवार सहित सो रहे चंद्रदेव मंडल का 14 साल का सूरज कुमार, 11 साल की चंदा कुमारी और 9 साल की पूजा कुमारी की दबने से मौत हो गई। साथ ही दो मवेशियों की भी दबने से मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परवत्ता के साथ-साथ नवगछिया और खरीक तथा जहान्वी चौक ओपी की पुलिस ने पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे तीनों शवों को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया।
बता दें कि इस हादसे का शिकार हुआ परिवार सड़क किनारे ही चाय नाश्ता की दुकान चलाता है। वहीं रात में परिवार के साथ सभी लोग सोए थे कि अहले सुबह झोपड़ी में एक अनियंत्रित ट्रक आकर पलट गया। जिससे तीनों बच्चों और दो मवेशियों की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। इस हादसे में बच्चों के माता पिता बाल बाल बच गए। फिलहाल पुलिस स्थिति को सामान्य बनाने में लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें