नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवगछिया इकाई ने ग्रामीण क्षेत्र के वैसे बच्चों जिनके घर न स्मार्टफोन है, न टीवी, उनके लिए ‘परिषद की पाठशाला' शुरू की है। जिसमें शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बच्चों की पढ़ाई जारी है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि मेरे द्वारा प्रत्येक दिन दो घंटे अपने घर पर बुलाकर निःशुल्क शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं अभाविप के सुजीत सिंह चौहान ने कहा कि लॉक डाउन के शुरुआती दौर से ही अभाविप नवगछिया के कार्यकर्ता ऐसे कार्यों में लगे जिससे कि छात्रों की पढ़ाई की क्षति ना हो, जिसके लिए पहले से भी ऑनलाइन क्लास चल रहा है। साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को घर बुला कर पढ़ाया भी जा रहा है। इस कार्य में अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष अवीश कुमार, पंकज कुमार आदि का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहाणीय योगदान मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें