नवगछिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थाना को न्यू पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया गया है। रविवार को एसपी निधि रानी ने बताया कि थाना परिसर को सील कर दिया गया है। नवगछिया बस पड़ाव के पास नवनिर्मित पुलिस केंद्र भवन के सार्जेंट मेजर के कार्यालय के निचले तल पर से थाना का संचालन किया जाएगा।
एसपी ने बताया कि नवगछिया का अस्थायी थानाध्यक्ष की कमान झंडापुर ओपी के अनि दिनेश कुमार को दी गयी है। इस्माईलपुर थाना के रमेश कुमार साह, कदवा ओपी के दयानंद सिंह, भवानीपुर ओपी के गणेश कुमार सिंह, बिहपुर थाना के उपेन्द्र मुखिया, गोपालपुर थाना के सत्येंद्र कुमार सिंह को नवगछिया थाना में पदस्थापित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें