रवि प्रिय
नौगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया से तीनटंगा दियारा जाने वाली सड़क जो दो दशक से जर्जर हो चुकी है। इस सड़क के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण की मांग को लेकर नवगछीया जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व्यास जी दास के नेतृत्व में सैकड़ों दियारा वासी डुमरिया पुल के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन का नेतृत्व कर रहे नवगछिया जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व्यास जी दास ने स्थानीय अधिकारियों, सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर दियारा के लोगों को ठगने एवं उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर कोसा ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि तिनटंगा दियारा में लगातार 15 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा कर यहाँ की जनता से वोट लेते रहें है और हम दियारावासी एक अदद सड़क के लिए बीते दस वर्षों से तरस रहें है। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अलावे पूर्व सांसद बुलो मंडल, वर्तमान सांसद अजय मंडल एवं गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल से कई बार हमलोगों के द्वारा सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण की मांग किया गया । मगर आज तक दियारावासीयों को आश्वासन के झुनझुना के सिवा कुछ नहीं मिला । यही कारण है कि दियारावासी आजतक उपेक्षित है ।
बताते चलें कि रंगरा और गोपालपुर प्रखंड के 4 पंचायतों के लाखों की आबादी इसी जानलेवा सडक मार्ग से आवागमन करने को विवश है। इस सड़क की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि आए दिन पैदल चलने वाले आम राहगीरों के अलावा दो पहिया एवं चार चक्के वाली वाहन के यात्री दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के शिकार हो रहे हैं।
धरना पर बैठे भाजपा नेता वकील सिंह ने कहा कि अब तक एक दर्जन से भी अधिक लोगों की इस सड़क पर मौत हो चुकी है । अब यह सड़क आवागमन की नहीं बल्कि मौत की सड़क बन गई है । आमरण अनशन पर बैठे वीरेन्द्र दास ने कहा कि जब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे । धरना प्रदर्शन के दौरान नवगछिया जिला भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष वकील सिंह, नवगछिया भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव वीरेन्द्र दास, विकास मंडल, आनंद मंडल, मनोज मंडल, छेदी शर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, भागवत मंडल, कन्हैया मंडल के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें