नवगछिया/ खगड़िया। इन दिनों श्रीशिवशक्तियोग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में कोविड 19 रक्षण चर्चा के साथ प्रवचन और भजन गंगा का सिलसिला जारी है। स्वामी आगमानंद जी महाराज प्रवचन के माध्यम से कोविड से बचने के उपाय भी बताते हैं। श्रद्धालुओं से कहते हैं कि जीवन अनमोल है।
कोसी किनारे अवस्थित बलैठा पंचायत के ढाढी गांव में बीते शुक्रवार की संध्या प्रवचन, भजन की गंगा प्रवाहित हो उठी। संध्या से देर रात तक सुधि श्रोता प्रवचन-भजन की सरिता में डुबकी लगाते रहे। इस मौके पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने जीवन जीने की कला के गुर भी बताए।
मालूम हो कि कोरोना काल में लोगों को भगवत भजन के माध्यम से कोरोना से बचाव और सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं। परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान के नाम, जप एवं भजन से ही लोगों का कल्याण संभव है।भगवान भी भक्तों की कठिन परीक्षा लेते हैं। उस परीक्षा में सफल होने पर उनकी भक्ति सफल होती है। साथ ही उन्हें हर संकट से मुक्ति मिलती हैं। गणेश कवच, शिव कवच, दुर्गा कवच, राम कवच समेत अन्य कवचों के मंत्रो में वह शक्ति है जो कोरोना जैसे हजारों महामारी का क्षय कर सकता है। राम नाम वह वैक्सीन हैं जिसके स्मरण मात्र से लोग संकट से उबर सकते हैं। इस मौके पर नामचीन भजन गायक डॉ. हिमांशु मिश्र दीपक, माधवानंद ठाकुर , बलबीर सिंह बघ्घा, राजाराम, गुलशन, रविश, नंदन, राजू ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
इस मौके पर पप्पू सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, फुलेश्वर सिंह, विनोद सिंह, नवीन सिंह, दिवाकर सिंह, रणवीर सिंहआदि मौजूद थे।
स्वामी जी के निर्देशन में अतिप्राचीन माता चंडीका मंदिर के निर्माण को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया। आगामी 14 जनवरी के बाद मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें