राजेश कानोडिया, नवगछिया। नवगछिया की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े तथा अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले साथ ही लंबे समय से अधिवक्ता के रूप में सेवा देने वाले 82 वर्षीय वरीय अधिवक्ता कमल किशोर केडिया का सोमवार को अपने आवास पर निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं । उनके पांच लड़की एवं एक लड़का हैं जो भारत के विभिन्न शहरों से देश को सेवा दे रहे है।
उनके देहांत से पूरे नगर में मातम का माहौल छाया हुआ है। इनका अंतिम संस्कार बरारी घाट में किया गया। अंतिम यात्रा में प्रमुख समाजसेवी अजय रुंगटा, राम प्रकाश रुंगटा, श्रीधर कुमार, सुभाष वर्मा, विक्रम भुड़ोलिया, नरेश केडिया, रंजन केडिया, मुरारी चिरानिया आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता कमल किशोर केडिया के निधन को लेकर नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान अधिवक्ताओं में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता के आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. अधिवक्ताओं ने बताया कि दिवंगत अधिवक्ता कमल किशोर केडिया जी 1983 से व्यवहार न्यायालय नवगछिया में सेवा देते आ रहे थे. दिवंगत अधिवक्ता का समाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शोक सभा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी कौशल, महासचिव जयनारायण यादव, युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार मिश्र, कैलाश यादव, नीरज कुमार झा, नंदलाल यादव सहित सभी अधिवक्ता मौके पर मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें