नवगछिया। दुर्गा पूजा के पहले दिन कदवा प्रताप नगर से बरारी गंगा घाट गंगा स्नान को जा रही महिला श्रद्धालुओं से भरी टेंपो को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाबा विशु राउत सेतु पथ में ठोकर मार दी। जिससे टेंपो में सवार कदवा निवासी सदानंद सिंह की पत्नी नूतन देवी की मौत हो गई तथा नौ अन्य महिलाएं व एक पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से आधा दर्जन घायलों को बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया।
घायलों में शंभू राम पिता कांतिलाल राम, मीना देवी (45 वर्ष) पति रामलाल सिंह कदवा प्रताप नगर, पूनम देवी (40 वर्ष) पति धर्मेंद्र सिंह कदवा, माला देवी (60 वर्ष) पति दिनेश सिंह कदवा, कविता देवी (40 वर्ष) पति सत्यनारायण सिंह कदवा, निर्मला देवी (45 वर्ष) पति खुदबुधी ठाकुर कदवा, विभा देवी (25 वर्ष) पति विकास राय कदवा, ललिता देवी (55 वर्ष) पति स्व कैलाश राय कदवा, उर्मिला देवी (50 वर्ष) पति मनकेश्वर कदवा, लाखों देवी (35 वर्ष) पति सोलो राय कदवा प्रताप नगर शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें