राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर महदतपुर के पास चाय नाश्ता की दुकान में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर 61 पुड़िया में 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक महदतपुर निवासी शेख अंसारी सहित दुकान पर गांजा की खरीद करने आए खगड़िया जिले के मरैया ओपी क्षेत्र के अरहिया निवासी मुनिल कुमार, अजीत कुमार एवं पांडव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 250 ग्राम गांजा के साथ साथ 14 मिट्टी का चिलम, एक स्कार्पियो, 45 हजार रुपये, पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महदतपुर के पास गांजा की तस्करी की जाती है। सूचना के आलोक में नवगछिया पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान चाय नाश्ता की दुकान से गांजा बरामद किया गया। मौके पर गांजा की खरीद करने आए तीन ग्राहक को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में गांजा, एक स्कार्पियो, पांच मोबाइल, 14 मिट्टी का चिलम, 45 हजार रुपये बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि गांजा बरामदगी के संदर्भ में नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें