नवगछिया। कोसी नदी में नहाने के दौरान शनिवार को दो बच्चे डूब गए। घटना से कदवा सहायक थाना क्षेत्र के ठाकुरजी कचहरी टोला में कोहराम मच गया। दोनों बच्चे इसी टोले के ही हैं। ग्रामीणों की सूचना पर कदवा और नदी थाने की पुलिस पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में दोनों को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम तक बरामदगी नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार शंभू शर्मा के पुत्र अमरेश कुमार (6) एवं सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) घर के लिए मिट्टी लाने नदी किनारे गए थे। मिट्टी जमा करने के बाद दोनों नहाने लगे, इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए। कदवा सहायक थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गोताखोरों एवं ग्रामीणों की मदद से नदी में दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है। इधर, घटना को लेकर दोनों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नदी किनारे स्वजन अपने-अपने बच्चों के सकुशल लौटने की राह देख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें