नवगछिया : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शनिवार को स्कूटनी के दिन गोपालपुर से छ: प्रत्याशी और बिहपुर से दो यानि कुल आठ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द घोषित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर विधानसभा सीट से प्लुरल्स पार्टी की संध्या कुमारी, रालोसपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह, उमेश शर्मा, अमृतेश कुमार सिंह एवं जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल का नामांकन रद्द किया गया है। वही बिहपुर विधानसभा सीट के दो प्रत्याशी प्रमोद कुमार आजाद एवं प्रियतम भास्कर का नामांकन स्कूटनी में रद्द किया गया है।
बिहपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर परमानंद साह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कुल दस लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमे दो लोगों का नामांकन रद्द किया गया है। आठ प्रत्याशी का नामांकन स्वीकृत किया गया है। वही गोपालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ई.अखिलेश कुमार ने बताया कि कुल 14 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। स्कूटनी में छह प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया जबकि आठ प्रत्याशी का नामांकन स्वीकृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें