नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष कुमार पाठक की बिहपुर थाना में की गई कथित पिटाई के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में परिजनों से मिले आवेदन पर नवगछिया एसपी स्वपना मेश्राम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी स्वपना मेश्राम ने बताया कि इस मामले में मिले आवेदन पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है, साथ ही अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है।
बताते चलें कि रविवार को पत्नी और मासूम बेटी के साथ बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा गांव जा रहे बासुकी पाठक के पुत्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष कुमार पाठक उर्फ अप्पू से एक पुलिसकर्मी की मामूली झड़प हो गई थी। जिसे लेकर पुलिस उसे थाने ले गई और वहां पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के सामने कथित पिटाई की गई। जिसके बाद उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक आशुतोष पाठक के शव के साथ महंत स्थान चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी समझाने बुझाने के बाद आशुतोष कुमार पाठक की लाश को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि मौके पर पुलिस ने बताया था कि वह शराब के नशे में पुलिस को गाली गलौज किया था, इसके बाद झड़प हो गई थी जिसे लेकर उसे थाने ले जाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें