इन सफाईकर्मियों का कहना हैं कि हम लोग पिछले 10 वर्ष से कार्य कर रहे हैं। नगर पंचायत को वर्ष 2017-18 में स्वच्छता अभियान अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर पूरे बिहार में नवगछिया का नाम रोशन हुआ था, लेकिन जीवन ज्योति सौताडीह द्वारा कार्य करवाने की अनुशंसा की गई। तबसे हम सफाई कर्मचारी के साथ संस्था के संस्थापक द्वारा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैनेजर द्वारा भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। इसकी सुनवाई के लिए नौ मार्च, 22 जुलाई एवं तीन अक्टूबर को भी आवेदन दिया जा चुका है। संस्था के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके तीन सफाई कर्मियों को कार्य करने से रोक दिया गया। निकाले गए सफाई कर्मियों को अविलंब कार्य पर रखा जाए। पूर्व से 24 कर्मचारी का पीएफ की राशि जमा कर प्राप्ति रसीद दी जाए। महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले मुंशी को यहां से हटाया जाए। पूर्व की बकाया राशि बढ़ोतरी अंतर राशि एवं कोरोना काल में फॉगिग के कार्य का भुगतान किया जाए। कुछ कर्मचारियों का वर्ष 2019 से वेतन रुका हुआ हैं उसका भुगतान किया जाए। सफाई कर्मियों को नगर निगम भागलपुर या नगर पंचायत कहलगांव के समान मजदूरी दी जाए। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, जीवन ज्योति सौताडीह के संस्थापक, जिला पदाधिकारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को दिया गया हैं। नगर पंचायत के कार्यपालक संजीव कुमार सुमन ने बताया कि शीघ्र ही सफाई कर्मी के समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
बुधवार, 21 अक्तूबर 2020
नवगछिया: सफाई कर्मियों की हड़ताल से शहर में लगा कूड़ों का अंबार
नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इस संबंध में सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा हैं। शिवा कुमार, सुजीत हरि, बिनोद, अमन, मंटू, विशाल कुमार, बंटी, प्रदीप कुमार, बादल कुमार 18 सफाई कर्मियों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें