विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड के मतदाता अलग-अलग बूथों पर मतदान करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय गोसाईंगांव, मध्य विद्यालय अभिया, मध्य विद्यालय पचगछिया व बुनियादी विद्यालय तिनटंगा करारी में छह-छह बूथ बनाये गये हैं, जहां मतदाता अलग अलग बूथ पर अपना मतदान करेंगे।
इसी प्रकार से उच्च विद्यालय धरहरा, मध्य विद्यालय डिमाहा व मध्य विद्यालय सुकटिया बाजार के भवन में पांच -पांच बूथों तथा उच्च विद्यालय लतरा, मध्य विद्यालय मकंदपुर बडी, उच्च विद्यालय सैदपुर, मध्य विद्यालय तिरासी व तहसील कचहरी भवन में चार -चार बूथों पर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह से मध्य विद्यालय सुकटिया, मध्य विद्यालय आजमाबाद व मध्य विद्यालय कमलाकुंड में तीन-तीन बूथों पर मतदान करेंगे।
वहीं मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर, मध्य विद्यालय हरनाथचक, न्यू विद्युत कार्यालय नवगछिया, मध्य विद्यालय चपरघट, मध्य विद्यालय पोखरिया, मध्य विद्यालय कालिंदीनगर, प्राथमिक विद्यालय बोचाही दियारा, जगदंबा कन्या पाठशाला गोपालपुर, मध्य विद्यालय सैदपुर, प्राथमिक विद्यालय सैदपुर, प्राथमिक विद्यालय वीरनगर, मध्य विद्यालय गोढियारी, पंचायत सरकार भवन तिनटंगा करारी में दो -दो मतदान केंद्रों पर व विद्युत कार्यालय नवगछिया, परियोजना विद्यालय कालिंदीनगर, मध्य विद्यालय उर्दू मिया टोली गोपालपुर, सामुदायिक भवन तिनटंगा करारी व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 बिंद टोली कमलाकुंड में एक -एक बूथ पर मतदाता मतदान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें