नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के खिलाफ ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता बृजेश कुमार सिंह ने आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य सहित नवगछिया थाना में आवेदन दिया है।
इस आवेदन में बताया गया है कि अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार नीरज जो जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी हैं। उनके द्वारा 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने हेतु आने के क्रम में समर्थकों द्वारा नारेबाजी करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वीडियो का सीडी तैयार करने में विलंब के कारण 20 अक्टूबर को साक्ष्य सहित नवगछिया थाना में आवेदन भेजा गया है। जहां यह आवेदन 23 अक्टूबर को नवगछिया थाना ने प्राप्त किया है। बता दें कि इससे पहले भी नवगछिया थाना में आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर 6 लोगों के खिलाफ आवेदन मिल चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें