नव-बिहार समाचार, नवगछिया: इन दिनों नवगछिया में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब तो नवगछिया पुलिस के डर से बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जिसका ताजा उदाहरण है 12 नवंबर को आदर्श थाना क्षेत्र के तेतरी में 14 नंबर सड़क के पास स्थित इंडियन गैस गोदाम के पास से अज्ञात चोरों द्वारा ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई.
मोटरसाइकिल चोरी के संदर्भ में खरीक थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी रंजीत राम ने नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है. रंजीत राम ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ फर्नीचर की खरीदारी करने के लिए तेतरी आया हुआ था. गैस गोदाम के पास अपनी ग्लैमर गाड़ी बीआर 10 जेड 3327 को खड़ी कर वह फर्नीचर की दुकान में चला गया. वहां से जब वापस लौटा तो देखा कि वहां गाड़ी नहीं थी. काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का कुछ अता पता नहीं चल पाया.
नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें