नवगछिया: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से शाम के छः बजे तक वोट डाले जाएंगे। नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र और बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं । नवगछिया एसपी स्वप्ना मेश्राम ने जानकारी देते बताया है - शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। विशेष रूप से बाइक से पेट्रोलिंग की व्यवस्था है, जगह -जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।वहीं नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व में इसबार कोविड19 को लेकर जारी निर्देश का पालन करते हुए शांतिपूर्वक मतदान अवश्य करें।
इधर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा है कि निर्भीक होकर मतदान करें, कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत हो तो पुलिस को सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें