राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। किसानों के विभिन्न संगठनों तथा विपक्षी दलों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 23 जगहों पर दंडाधिकारीयों सहित पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र का पूर्ण प्रभार देते हुए पूरी तरह से कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है।
जिला पदाधिकारी भागलपुर प्रणव कुमार ने भी सभी बीडीओ और सीओ एवं थानाध्यक्षों को अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों सहित सभी सरकारी प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों तथा स्कूल, बस स्टैंड, सड़क एवं रेल मार्गों तथा अस्पतालों व मुख्य चौराहों पर भ्रमण शील रहते हुए कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया है।
इधर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने भी सभी पदाधिकारियों को सुबह 7:00 बजे से ही अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसके तहत नवगछिया में जहान्वी चौक, तेतरी चौक, जीरो माइल चौक, नवगछिया बस स्टैंड, नवगछिया बाजार, मकनपुर चौक और नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी दंडाधिकारीयों तथा पुलिस पदाधिकारियों की पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्ति की है।


कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें