मनीष कुमार मौर्य, ढोलबज्जा ( भागलपुर) : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) भागलपुर के द्वारा सोमवार को पंचायत भवन परिसर ढोलबज्जा में रबी महोत्सव व किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

जिसमें आत्मा योजना से समूह का निर्माण एवं उससे मिलने वाले लाभ एवं किसानों के प्रशिक्षण, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन व गोपालन जैसे अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही भारत सरकार के द्वारा पारित कृषि अधिनियम बिल 2020 के बारे में भी किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया.
जहां प्रखंड से आए हुए तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम, सहायक तकनीकी प्रबंधक शाहीन परवीन, प्रिया कुमारी, कृषि समन्वयक रितेश कुमार रमन, किसान सलाहकार बालमुकुंद कुमार, मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, प्रशांत कुमार कन्हैया, किसान रंजन कुमार, योगेंद्र मंडल, पंकज राम, गंगाधर मंडल, अचल कुमार सिन्हा, विक्रम कुमार, पंकज कुमार मंडल व चंदन कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें