
भागलपुर: कोविड-19 से बचाव को लेकर भागलपुर सहित पूरे देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होने वाला है। जिसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि भागलपुर जिले के 10 सेंटरों पर कल से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा। जिसके पहले फेज में डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दिया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने टीका को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के तहत प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन रूम बनाए गए हैं। जिसमें पहला रूम रजिस्ट्रेशन के लिए, दूसरा टीकाकरण के लिए और तीसरा रूम ऑब्जरवेशन रूम होगा। जिसमें टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी। डीएम ने कहा कि पहले टीकाकरण के 28 वें दिन लोगों को फिर से दूसरा टीका लेना होगा। सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि दूसरा टीका लगने के 15 दिनों के बाद शरीर मैं एंटी बॉडी डिवेलप होता है। इसीलिए जो भी व्यक्ति टीकाकरण करवाएं वह भी पहला टीकाकरण के 45 दिनों तक और दूसरा टीकाकरण के 15 दिनों तक किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आए, नहीं तो उनको कोरोना का संक्रमण हो सकता है। डीएम ने भागलपुर के 10 सेंटरों पर कुल मिलाकर प्रत्येक दिन एक हजार लोगों को वैक्सीन दिए जाने की बात कही है। डीएम ने पहले फेज में कुल 15 हजार लोगों को वैक्सीन दिए जाने की भी बात बतायी।

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर 16 जनवरी से पूरे देश के साथ जिले में चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान भागलपुर की सीनियर एसपी नितिशा गुड़िया, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, एडीएम राजेश झा राजा, डीडीसी सुनील कुमार , सिटी ए एसपी पूरन झा साहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर किए जा रहे उपायों पर चर्चा करते हुए इसे दुरुस्त करने का दिशा निर्देश भी दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें