नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस सह मंच स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे रविवार को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में नवजात शिशु एवं बच्चों को गर्म कपड़े एवं माता एवं आशा बहनो को टोपी एवं मास्क का वितरण किया गया.
मौके पर नवजात शिशु में 5 बच्चियां एवं 2 बच्चे थे एवम 4 गर्भवती महिलाएं भी लाभान्वित हुई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य विशाल मुनका, राज चौधरी, रचित गाड़ोदिया, अंकित चिरानिया, अनुराग पंसारी, सुभाषचंद्र चंद्र वर्मा, कौशिक मावण्डिया, विक्रम सर्राफ, गोविंद केडिया, कमल टिबड़ेवाल, विक्की केडिया, अध्यक्ष विकाश चिरानिया एवम सचिव चेतन मुनका मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें