नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में एनएसएस की महिला इकाई द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने ऑनलाइन पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि इस समय छात्राओं की परीक्षा नजदीक होने तथा कोविड-19 से बचाव को देखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता ही आयोजित की गई। जिसमें रेणु कुमारी, पुष्पा कुमारी, स्मृति कुमारी, प्रियम रीता, पुष्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं सोनी कुमारी सहित दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया।जिसका संचालन कार्यक्रम सहयोगी राजेश कानोडिया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें