नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित चार पान की दुकानों में चोरों ने देर रात एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिली है कि चोरों ने करीब ₹50,000 के सामग्रियों की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदारों तेतरी निवासी विपिन चौरसिया, अखिलेश चौरसिया, कैलाश सिंह, लड्डू चौरसिया ने घटना की सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दी है.
सबसे ज्यादा नुकसान अखिलेश चौरसिया का हुआ है, उनके दुकान से चोरों ने 25000 का सामान चुरा लिया है. चोरी की इस घटना से तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित दुकानदारों में दहशत का माहौल है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें