नवगछिया बाजार के श्री गणेश कंपलेक्स स्थित शुभम ज्वेलर्स नामक सोना चांदी की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस दौरान छत के रास्ते से कंपलेक्स में घुसे चोरों ने दुकान का शटर क्षतिग्रस्त कर लगभग ₹60000 नगद तथा लगभग ₹1000000 मूल्य के सोने चांदी के सामान चुरा लिया।
इस मामले में दुकानदार पिकु पोद्दार और शुभम पोद्दार ने बताया कि बीती रात 7:00 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह 8:30 बजे आसपास के लोगों ने फोन पर दुकान में चोरी की सूचना दी तो आकर देखा। दुकान का शटर छतिग्रस्त था और अंदर दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था। साथ ही अधिकांश सोने चांदी के कीमती जेवर और अन्य सामग्री गायब थी।
वही मौके पर पहुंचे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार ने घटना का जायजा लिया। जहां मौके पर नवगछिया थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार तथा तीनों नाका के प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।
वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। इसके उद्भेदन के लिए पुलिस अपने सभी संसाधनों का उपयोग कर जल्द से जल्द घटना के उद्भेदन का प्रयास करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें