नव-बिहार समाचार, नवगछिया (आयशा परितोष)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विस्तार केंद्र रंगरा की ओर से सधुआ - दियारा क्षेत्र में अपने पिता जी की बैंगन की खेती की समस्याओं से प्रेरित हो कर सातवीं कक्षा की छात्रा द्वारा वेजिटेबल पीकर का आविष्कार करने वाली होनहार छात्रा मनीषा कुमारी को सम्मानित किया गया । अभाविप जिला संयोजक पंकज यादव ने कहा कि हमारे गांव के छात्राओं में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, बस समाज को ऐसे प्रतिभा को बढावा देने की जरूरत है।
अभाविप के कार्यकर्ता अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप हमेशा होनहार छात्रों का हौसला बढ़ाने में तत्पर हैं और हमारा संगठन भी सुदूर गांव में भी जाकर गांव के प्रतिभा को बढवा देने का प्रयास करता है और आगे भी करता रहेगा। आज विस्तार केंद्र रंगरा के कार्यकर्ता अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि ऐसे होनाहार छात्राओं को प्रोत्साहित कर हौसला बढ़ाने का प्रयास हम सभी को करना चाहिए ताकि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे आगे आकर अपना कौशल दिखाए और अपने समाज , अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें ।
इस मौके पर छात्रा मनीषा कुमारी, छात्रा की माताश्री, अभाविप के जिला संयोजक पंकज कुमार यादव, अनुज चौरसिया, समाजसेवी प्रियतोष कुमार सिंह, अनुराग कुमार आर्य एवं बेचन कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें